नई दिल्ली, अगस्त 3 -- अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुई तेल वाली डील को लेकर बलूचिस्तान के नेताओं ने अपने कान खड़े कर लिए हैं। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने आपको गुमराह किया है। इस क्षेत्र के पूरे प्राकृतिक संसाधन पाकिस्तान के नहीं बल्कि एक स्वतंत्र राष्ट्र बलूचिस्तान के अंतर्गत आते हैं, जो कि फिलहाल पाकिस्तान के कब्जे में हैं। मीर यार ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि यह क्षेत्र बिकाऊ नहीं है और यहां पर पाकिस्तान, चीन या किसी अन्य देश द्वारा हमारे संसाधनों के दोहन को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर ट्रंप को लिखे एक खुले खत में मीर यार ने असीम मुनीर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ट्रंप को संबोधित करते हुए लिखा, "इस क्षेत्र के विशाल तेल और खनिज भंड...