नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- हिजाब पर मचे फसाद पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम ने कोई गलत काम नहीं किया। यह भारत है, कोई इस्लामिक देश नहीं। यहां कानून का राज चलता है। जब एयरपोर्ट पर चेहरा दिखा सकते हैं तो नौकरी लेने की चिट्ठी लेने में क्यों नहीं दिखा सकते। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहां पाकिस्तान की बात नहीं चलेगी। सोमवार को पटना में आयोजित एक समारोह में बिहार के नवनियुक्त आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। एक महिला डॉक्टर चेहरे पर हिजाब लगाकर लेटर लेने पहुंची। सीएम ने पत्र देते पूछा कि यह क्या पहन ली हो, ठीक नहीं है। उन्होंने महिला डॉक्टर के चेहरे हिजाब हटा दिया। राजद ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके सियासी फसाद मचा दिया। नीतीश कुमार...