पीलीभीत, सितम्बर 6 -- जिले में लगातार बढ़ते जलस्तर और बारिश के कारण शहर से लगे कई मोहल्ले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। लोधीपुर, नवादा इंदेपुर, ख्वाजा फिरोज सहित विभिन्न क्षेत्रों में कई लोग अपने घरों में फंस गए थे। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर संजय कुमार पांडे ने तुरंत राहत अभियान चलाते हुए लगभग 200 लोगों को नाव और मोटर बोट की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। इसमें से कुछ लोग बाढ़ राहत शिविरों में विस्थापित किए गए, जबकि कुछ अपने रिश्तेदारों और सगे संबंधियों के घर पहुंचे। बाढ़ के कारण घरों के ग्राउंड फ्लोर पर रखा सामान पानी में डूबने लगा, इसलिए लोग सामान को पहली मंजिल पर स्थानांतरित करने लगे। प्रशासन ने गुरुवार से ही लोगों को ऊंचे स्थानों पर सुरक्षित रहने की चेतावनी दी थी और मोहल्लों में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सतर्क किया गया। फिर भी कई लो...