फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 5 -- शमसाबाद, संवाददाता। पुलिस पर चोर पूरी तरह से भारी पड़ रहे हैं। हर रोज किसी न किसी गांव को निशाना बनाकर ग्रामीणों की मेहनत की कमाई को पार कर रहे हैं। शनिवार की रात चोरों ने जहां किसरौली गांव में धावा बोलकर पांच घरेां में चोरी का प्रयास किया तो वहीं ऊगरपुर गांव में चोरों ने एक बंद घर से माल पार कर लिया।दूसरें ग्रामीण के घर में चोरी का असफल प्रयास किया गया। घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी है। किसरौली गांव निवासी जयवीर, जितेंद्र, सुखेंद्र, रामसेवक के घरों को रात में चोरो ने निशाना बनाया। ताले तोड़ दिये। चोर इन घरों से माल निकालने में असफल रहे। रामू के घर के भी चोरों ने ताले तोड़े और यहां से चार हजार की नगदी के साथ बर्तन चुरा ले गये। सुबह को ग्रामीण जागे तो उन्हें चोरी का पता चला। चार ग्रामीणों के यहां जहां किसरौली...