हाथरस, नवम्बर 10 -- हाथरस। केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो मरीजों को इन योजनाओं का कतई लाभ नहीं मिल रहा है। शहर के जलेसर रोड स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर रोड पर स्टाफ नर्स की तैनाती तक नहीं है। इससे आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां आने वाली महिलाओं को क्या इलाज मिल रहा होगा और कैसे इनकी जांच होती होंगी। दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को शहर के अस्पताल आने की वजह गांव और मोहल्ले के नजदीकी ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें, इसके लिए सरकार द्वारा नगरीय स्तर पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन किया जा...