मेरठ, मई 27 -- प्रस्तावित सर्किल रेट पर जनता के साथ जनप्रतिनिधियों की आपत्ति शुरू हो गई है। सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने डीएम को आपत्ति देकर कहा कि दौराला नगर पंचायत क्षेत्र का प्रस्तावित सर्किल रेट आपत्तिजनक है। वहां करीब 100 प्रतिशत रेट बढ़ा दिया है। जनप्रतिनिधियों की राय से ही कोई फैसला लिया जाए। विधायक अतुल प्रधान की आपत्ति के अनुसार मेरठ जिले की कृषि, आवासीय, कॉलोनियों, व्यावसाविक परिसरों एवं अन्य सेगमेंट की भूमि का नया सर्किल रेट प्रस्तावित किया है। नए सर्किल रेट में कई स्थानों पर 20 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत एवं उससे भी अधिक वृद्धि प्रस्तावित की गई है। यह अव्यवहारिक है। अतुल प्रधान ने कहा ग्राम जाटोली, सरधना में सर्किल रेट को 9500 से 13000 किया गया है, जो लगभग 37 प्रतिशत वृद्धि है। दौराला नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आवासी...