पीलीभीत, मई 10 -- बरखेड़ा। संवाददाता महिलाओं के लिए कस्बे में पिंक शौचालय बनवाएं गए है। मगर यहां महिलाओं के शौचालयों में बिना रोकटोक पुरुष भी धड़ल्ले से जा रहे हैं। महिलाओं को इन शौचालयों में जाने से दिक्कत हो सकती है। इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर पंचायत की ओर से स्टेशन रोड पर आसपास में महिला पिंक शौचालय और पुरुष शौचालय बने हुए है। कहने को तो महिला शौचालय में महिला केयर टेकर और पुरुष शौचालय में पुरुष केयर टेकर नियुक्त हैं। बताया जा रहा है कि सुबह सफाई कर्मचारी कुछ देर के लिए आते है। फिर चले जाते हैं। खास बात यह है कि महिला पिंक शौचालय नगर पंचायत कार्यालय के पास में ही स्थित है। इस शौचालय में पुरुष के लिए कोई रोक टोक नहीं है। यहीं वजह है कि पुरुष, महिला शौचालय में बेझिझक घुस जाते हैं। ऐसे में अगर पिंक शौचालय के अंदर कोई म...