नई दिल्ली, जुलाई 14 -- कनाडा के टोरंटो में हालिया रथ यात्रा के दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर हिंदू आस्था पर हमला किया गया। कुछ लोगों ने रथ यात्रा को निशाने में लेते हुए अंडे फेंके। इस घटना को लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि यह कृत्य त्योहार की भावना और सामाजिक सौहार्द के विरुद्ध है। प्रवक्ता जायसवाल ने कहा, "हमने टोरंटो में रथ यात्रा के दौरान शरारती तत्वों द्वारा किए गए व्यवधान की रिपोर्टें देखी हैं। इस प्रकार के घृणित कार्य अत्यंत खेदजनक हैं और उस त्योहार की भावना के खिलाफ हैं, जो एकता, समावेशिता और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देता है।"भारत की दो टूक भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कनाडा की नवनिर्वाचित सरकार से कड़ी कार्रवाई क...