नई दिल्ली, जनवरी 2 -- दिल्ली दंगे के आरोपी जेल में बंद उमर खालिद के लिए लिखी गई न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर जोहरान ममदानी की चिट्ठी सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले उमर खालिद का समर्थन करके ममदानी ने कुरान की तौहीन की है। वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने उन अमेरिकी सांसदों को भी निशाने पर लिया है जिन्होंने अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा को पत्र लिखकर उमर खालिद को रिहा करने की बात कही थी। वीएचपी ने कहा कि ममदानी जैसे लोग भारत के अपराधियों का समर्थन करने लगते हैं लेकिन जब हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जाता है तब उनकी आवाज नहीं निकलती। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर भी ऐसे लोग चुप हैं।ममदा...