नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है। हालांकि वह क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और दुनिया भर के फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग में खुद के लिए संभावनाएं तलाशेंगे। इस बीच चनेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार रॉबिन उथप्पा ने अश्विन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि स्टार ऑफ स्पिनर बहुत ही शानदार कोच साबित हो सकते हैं। 39 साल के आर अश्विन भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने हर फॉर्मेट को मिलाकर अपने करियर में 287 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 765 विकेट दर्ज हैं। अगर वह किसी विदेशी टी20 लीग की तरफ से खेलते हैं तो वह ऐसा करने वाले भारत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक होंगे। अश्विन...