नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- IRB इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के शेयर की कीमत 17 नवंबर को कारोबार की शुरुआत में 5% से अधिक बढ़ गई। इसका मुख्य कारण यह है कि कंपनी को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से 9,270 करोड़ रुपये का एक नया प्रोजेक्ट मिला है। सुबह 9:40 बजे तक, BSE पर कंपनी का शेयर 45.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले दिन के मुकाबले 2.29 रुपये यानी 5.34% की बढ़ोतरी दर्शाता है। IRB इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट(कंपनी का प्राइवेट InvIT) को NHAI से TOT-17 बंडल के लिए ऑर्डर लेटर मिल गया है। यह प्रोजेक्ट 366 किलोमीटर लंबे लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर कॉरिडोर (NH-27) और लखनऊ-वाराणसी कॉरिडोर (NH-731) के एक हिस्से को कवर करता है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित अवधि 20 वर्ष है।कंपनी का बढ़ता पोर्टफोलियो इस नए TOT-17 प्रोजेक्ट केमिलने के बाद, IRB ग्रुप के पास कुल...