रांची, जनवरी 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। यहोवा शालोम मिनिस्ट्री की सेवकाई कार्य के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती गुरुवार को मनाई गई। चुडू बंगला टोली, नामकुम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बिशप अनिल रेवन और मुख्य अतिथि विधायक राजेश कच्छप थे। राजेश कच्छप ने कहा कि बीते 25 वर्षों से चर्च ने न केवल प्रार्थना, बल्कि मानवता की सेवा और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने का कार्य किया है। संस्था के संस्थापक रेव्ह. माइकल कच्छप ने सेवा कार्यों और उपलब्धियों के बारे में बताया। मौके पर डॉ. राकेश पॉल, पास्टर रिकी कुमार, पास्टर पवन कुमार चौधरी, राहुल बड़ाईक, पास्टर शिवशंकर, पास्टर सैयुन तिर्की, राजू मुंडा, रिक्की, राजू मिर्धा, पास्टर अमोस हेम्ब्रोम सहित गणमान्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...