नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया है। इस दौरान नेतन्याहू ने ना सिर्फ हमास को कड़ी चेतावनी दी है, बल्कि फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले देशों पर भी बरसे हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने न्यूयॉर्क में फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा और अन्य देशों द्वारा फिलिस्तीन को मान्यता दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा ये देश भीड़ का सामना करने की हिम्मत नहीं रखते हैं। नेतन्याहू ने आगे कहा कि पश्चिमी देशों के इस कदम से हमास को यह मैसेज मिला है कि यहूदियों की हत्या करने से इनाम मिलता है। इससे पहले जैसे ही नेतन्याहू ने बोलना शुरू किया कई देशों के प्रतिनिधि उठकर हॉल से बाहर चले गए, जिससे हॉल लगभग खाली हो गया था। नेतन्याहू ने अपने संबोधन के दौरान 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले को भी याद क...