नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को स्वीकार किया कि मौके गंवाने का खामियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ रहा है और महिला वर्ल्ड कप 2025 से पहले उन्हें इसका हल निकालने की जरूरत है। भारत ने पूरी सीरीज में मैदान पर कई गलतियां की, जिसमें तीन मैच में एक दर्जन कैच छूटे। पहले वनडे में टीम ने चार कैच छोड़े, जिसमें उसे आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद मेजबान टीम ने दूसरे वनडे में छह और कैच छोड़े लेकिन रिकॉर्ड 102 रन की जीत से सीरीज बराबर की। शनिवार को तीसरे वनडे में भारत ने दो और मौके गंवाए और यह वनडे वर्ल्ड कप के सह मेजबान के लिए गंभीर चिंता का विषय है। 43 रनों से मैच गंवाने के बाद हरमनप्रीत ने कहा, ''फील्डिंग ऐसी चीज है जिस पर हम कड़ी मेहनत कर रहे...