गाजियाबाद, जनवरी 2 -- गाजियाबाद पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सियासी तूफान खड़ा हो गया है। वीडियो में एक पुलिस अधिकारी कथित तौर पर मोबाइल फोन को 'डिवाइस' बताकर एक शख्स की नागरिकता जांचते नजर आ रहे हैं। इस घटना पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे नफरत व सांप्रदायिक भेदभाव का खुला उदाहरण बताया है। ओवैसी के बयान के बाद मामला और गरमा गया है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा?वायरल वीडियो का क्या है मामला? यह विवाद तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें गाजियाबाद में एक सीनियर पुलिस ऑफिसर एक आदमी की पीठ पर स्मार्टफोन जैसा कुछ रखकर कह रहे थे कि वह "बांग्लादेश से है।" आदमी ने सफाई में कहा- नहीं मैं बिहार से हूं, तो अफसर ने कहा- मशीन बांग्लादेशी बता रही है। पुलिस ने बाद में इस पर सफाई देत...