लखनऊ, अप्रैल 14 -- यहियागंज गुरुद्वारा में सोमवार को बैसाखी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। गुरुद्वारा साहिब को रंगीन झालरों और फूलों से सजाया गया। सुबह पांच से शाम चार बजे तक विशेष दीवान सजाया गया। जत्थेदार आशीष सिंह की अगुवाई में 80 श्रद्धालुओं ने अमृत संचार किया। गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि भाई किशोर सिंह, भाई हरतीरथ सिंह सोढ़ी, यूएसए से ज्ञानी भूपेन्द्र सिंह जी ने कथा व शबद कीर्तन से संगतों को निहाल किया। इस अवसर पर गुरु का लंगर व मिष्ठान प्रसाद वितरित किया गया। डॉ. गुरमीत सिंह के बताया कि 18 अप्रैल को श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...