लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ, संवाददाता। यहियागंज गुरुद्वारा श्री गुरुतेग बहादुर साहिब में सिख पंथ के योद्धा अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह के शहीदी दिवस पर विशेष दीवान का आयोजन हुआ। गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि डॉ. गुरमीत सिंह के संयोजन में अमृतसर दरबार साहिब से आए भाई राजेश सिंह ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा में संगत को एक हाथ में सिर और एक हाथ में तलवार लेकर लड़ने वाले वीर योद्धा बाबा दीप सिंह के जीवन के बारे में बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...