मुंबई, अगस्त 18 -- मुंबई में बारिश का कहर जारी है। जगह-जगह सड़कों पर पानी भरा हुआ है। इन इलाकों में फंसे लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इनमें से कुछ इलाके तो बेहद प्रीमियम हैं, जहां फ्लैट्स की कीमत 20 करोड़ रुपए तक है। लेकिन बारिश के कहर के चलते यहां पर भी पानी भर गया। सोशल मीडिया पर तमाम लोग अपने इलाकों की फोटो और वीडियो अपलोड करके समस्या बयां कर रहे हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने भी रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। वहीं, बीएमसी ने स्कूलों को बंद किए जाने का ऐलान कर दिया है। बारिश के पानी में फंसे बच्चेअंधेरी पश्चिम के वीरा देसाई रोड का एक विजुअल सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि मर्सिडीज कार पानी के अंदर फंसी हुई है। इसी तरह एक और यूजर ने सोशल मीडिया पर रोष जताया है। उसने लिखा है कि यह दक्षिण मुंबई का प्रभादेवी है, जहां...