पटना, जुलाई 9 -- बिहार में चुनावी साल में हो रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर सियासी हंगामा मचा हुआ है। इस बीच राज्य के 19 लाख मतदाताओं को वोटर लिस्ट रिवीजन का गणना फॉर्म मिलना बाकी है। वहीं, दूसरी ओर राज्य के 7.90 करोड़ मतदाताओं में से 57.48 प्रतिशत मतदाताओं ने गणना फॉर्म भर भी दिया है। निर्वाचन आयोग की ओर से यह आंकड़ा बुधवार को दिया गया। आयोग ने कहा कि बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन का काम शुरू हुए 15 दिन हो गए हैं, अभी 16 दिन और शेष हैं। यही गति रही तो 25 जुलाई से पहले ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण में वोटर सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। निर्वाचन अधिकारियों, स्वयंसेवकों और राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.56 लाख सक्रिय बूथ स्तर एजेंट्स (BLA) के प्रयासों से इस अभियान के प...