नई दिल्ली, जनवरी 29 -- अगर आप एक दमदार और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पहली इलेक्ट्रिक SUV ई-विटारा (e-Vitara) की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी की नेक्सा (Nexa) डीलरशिप पर आप 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसे बुक कर सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इस ई-कार की खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ई-विटारा को 10 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे, सेफ्टी किट की डिटेल भी सामने आईकब होगी लॉन्च? मारुति सुजुकी ई-विटारा (Maruti Suzuki e Vitara) की लॉन्चिंग मार्च 2025 में होने की संभावना है। यह SUV मारुति (Maruti) के प्रीमियम नेक्सा (Nexa) आउटलेट्स के जरिए बेची जाएगी।10 कलर ऑप्शन में मिलेगी ई-विटारा कंपनी इस SUV को 10 अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में पेश करेगी, जिनमें सिंगल-टोन ...