नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- भारत में हनुमान जी के कई अनोखे व चमत्कारिक मंदिर है, जहां दर्शन मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां हनुमान की जी की बैठी हुई विशाल प्रतिमा है, जहां दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इस मंदिर का नाम पितरेश्वर हनुमान धाम है, जो मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित है। इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां हनुमान जी की प्रतिमा भूमि के भीतर स्थापित है। भक्तों को प्रतिमा के दर्शन के लिए सीढ़ियां उतरकर नीचे जाना होता है, जो इसे अत्यंत रहस्यमय बनाता है। पितरेश्वर हनुमान धाम की विशेषताएंपितरेश्वर हनुमान मंदिर इंदौर के पितृ पर्वत पर स्थित है। पितरेश्वर हनुमान धाम में हनुमान जी की दो प्रतिमाएं विराजित हैं। एक पूजनीय और दर्शनीय। दोनों का अपना विशेष महत्व है। पूजनीय प्रतिमा में माता अंजनी हनुमान ...