वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 1 -- सब्जी, अनाज, गाड़ी या जमीन-जायदाद की बोली लगते आपने सुनी होगी, लेकिन बरेली में एक अनोखी मंडी लगती है, जहां बोली रावण के पुतलों पर लगती है। हर साल दशहरा पर बरेली के तीन इलाके कालीबाड़ी, डीडीपुरम और बिहारीपुर कसगरान की 'रावण वाली गली' में सैकड़ों पुतले सजते हैं। यहां 20 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक के रावण बिकते हैं, जिनकी ऊंचाई डेढ़ फुट से लेकर 30 फुट तक होती है। इस मंडी से पुतला खरीदने केवल बरेली वाले ही नहीं आते, बल्कि उत्तराखंड, पीलीभीत, बदायूं और दूसरे जिलों के लोग भी पहुंचते हैं। कारीगरों का अनुमान है कि इस बार रावण के पुतलों का कारोबार 25 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। बिहारीपुर कसगरान का मोहल्ला 'रावण वाली गली' नाम से मशहूर है। कभी इस गली में इतनी तादाद में पुतले बनाए जाते थे कि पैदल निकलना मुश्किल हो ज...