भोपाल, मार्च 18 -- पिछले साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए थे। इन चुनावों में एमपी की इंदौर-2 विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चुनौती दे डाली है। चुनौती देते हुए राहुल गांधी को इंदौर लोकसभा सीट से लड़ने को कहा है। भाजपा विधायक मेंदोला ने इंदौर से चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी को एक गिफ्ट देने का भी वादा किया है।  रमेश मेन्दोला ने राहुल गांधी को इंदौर लोकसभा सीट से लड़ने की चुनौती दी है। दरअसल, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस इंदौर से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को टिकट दे सकती है। ऐसे में एक न्यूज पेपर में इन अटकलों पर एक खबर छपी थी। इस न्यूज पेपर की कटिंग शेयर करते हुए भाजपा विधायक रमेश मेन्दोला ने लिखा, "प्रिय कांग्रेस आप बेचारे जीतू पटवारी जी को क्यों बलि का बकरा बना ...