नई दिल्ली, जुलाई 18 -- महाराष्ट्र् की राजनीति में उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री फडणवीस की मुलाकात के बाद लग रहे कयासों पर खुद सीएम ने विराम लगाया है। शुक्रवार को अपने राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे से हुई मुलाकात को हल्के में लेते हुए सीएम फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दोनों उप-मुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजित पवार की मौजूदगी में कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से स्थिर है। मुख्यमंत्री के इस जवाब पर जब वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने अपने पुराने सहयोगी को ठाकरे को सत्ता पक्ष में वापस आने का प्रस्ताव दिया है। इस पर सीएम ने हल्की-फुल्की सुर्खियां बनाने के लिए मीडिया के प्रति अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने दोनों उपमुख्यमंत्रियों की तरफ इशारा करते हुए कहा, "हम स्थिर हैं।" आपको बता दें शिंदे शिवसेना प्रमुख हैं, जब...