प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। यहां सब बिकाऊ है। ढाबे से पुलिस चौकी संचालित होती है। जो करना हो कर लो, कोई सुनवाई नहीं होगी। सोशल मीडिया पर पूरामुफ्ती थाने के बम्हरौली पुलिस चौकी के एक सिपाही का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सिपाही अपने ही महकमे पर सवाल उठाते हुए एक फरियादी को थप्पड़ जड़ते हुए अपशब्द भी बोलते दिख रहा है। वीडियो वायरल होने पर डीसीपी नगर ने तत्काल हेड कांस्टेबल अशोक उपाध्याय को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही एसीपी धूमनगंज को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो बम्हरौली चौकी पर रविवार की देर रात कुछ लोग शिकायत लेकर पहुंचे थे। इसमें तीन-चार महिलाएं भी शामिल थीं। लोगों ने मारपीट के मामले में उसके परिवार के निर्दोष सदस्य को उठाकर चौकी पर लाने का आरोप लगाया। वहीं आरोप...