चंडीगढ़, फरवरी 27 -- Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा की रहने वाली महिलाओं के लिए एक गुड न्यूज है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की गारंटी दी थी कि सत्ता में आने पर प्रदेश की महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। अब हरियाणा सरकार ने बता दिया है कि आखिर किन महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाएंगे। हरियाणा में 95 लाख के करीब महिलाएं हैं, लेकिन प्रदेश की गरीब महिलाओं को ही योजना लाभ मिलेगा। भाजपा ने 18 से लेकर 60 साल तक की महिलाएं को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ देने का ऐलान किया है। जिन परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख रुपये तक रहेगी, उन्हें लाभ मिलेगा। हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने बताया है कि सात मार्च के बाद से महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। सरकार ने इस योजना को अब आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं तक सीमित करने का फैसल...