गुरुग्राम। त्रिशा सेनगुप्ता (एचटी डॉट कॉम), जुलाई 11 -- मिलेनियम सिटी गुरुग्राम समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात हुई भारी बारिश ने सरकारों के तमाम बड़े-बड़े दावों के साथ ही पॉश सोसाइटियों और इलाकों में करोड़ों की कीमत वाले फ्लैटों की भी पोल खोलकर रख दी है। भारी बारिश के बाद एक महिला द्वारा गुरुग्राम में 70,000 से 75,000 रुपये महीना किराए वाले एक अपार्टमेंट परिसर में पानी भर जाने का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया गया है। यह वीडियो गुरुग्राम शहर के खराब इंफ्रास्ट्रक्चर और पानी निकासी व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि एचटी डॉट कॉम इस दावे की पुष्टि नहीं करता है। अश्विनोवा घोषाल नाम की महिला ने दावा किया कि यह वीडियो गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 5 का है। महिला ने लिखा, "यह गुड़गांव का सबसे पॉश रिहायशी इलाक...