नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- महानायक अमिताभ बच्चन ही नहीं उनकी फैमिली भी हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ बच्चन न सिर्फ फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर रहते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वो कम ही एक्टिव रहते हैं। ऐसे में हाल ही में अजिताभ ने अपने एक इंटरव्यू में परिवार में सरनेम (बच्चन) को लेकर एक दिलचस्प बात बताई। उन्होंने बताया कि कैसे उनके नाम के आगे से "श्रीवास्तव" को "बच्चन" से बदल दिया था।इस तरह "श्रीवास्तव" को "बच्चन" में बदला अमिताभ बच्चन के पिता और फेमस कवि हरिवंश राय बच्चन कायस्थ कम्यूनिटी से आते हैं। उन्होंने पहली बार साहित्यिक छद्म नाम के रूप में 'बच्चन' का इस्तेमाल किया था। बच्चन का मतलब हिंदी में 'बच्चे जैसा' और ये उपनाम उनकी मां ने दिया। हाल ही में अजिताभ ने आरजे सचिन को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान बात...