नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- Petrol Price: दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों की सूची में बड़े चौंकाने वाले तथ्य हैं। इन देशों में पेट्रोल की कीमत भारतीय नजरिए से न सिर्फ बहुत कम है, बल्कि कई में तो पेट्रोल की कीमत भारत में बिकने वाले एक बोतल पानी से भी सस्ती है। बता दें भारत में एक लीटर पानी की बोतल करीब 20 रुपये में बिकती है और इतने रुपये में लीबिया में करीब 8 लीटर पेट्रोल मिल जाएगा।ईरान अब नहीं रहा दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाला देश लीबिया अब दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाला देश बन गया है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत मात्र लगभग 2.43 रुपये है। इसने पिछले लंबे समय से इस स्थान पर काबिज ईरान (लगभग 2.51 रुपये/लीटर) को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। यह जानकारी ग्लोबलपेट्रोलप्राइसेज डॉट कॉम के 15 सितंबर, 2025 के आंकड़...