बानबरद, जुलाई 21 -- बानबरद...जितना रहस्मयी नाम है, उतना ही रहस्य यह अपने अंदर समेटे हुए है। छत्तीसगढ़ के इस प्रख्यात स्थान को देश का इकलौता पाप प्रायश्चित धाम भी कहा जाता है। यहां भगवान विष्णु की चतुर्भुजी प्रतिमा है। बानबरद में लोग गौ हत्या का पाप धोने आते हैं। यहां विधि-विधान से गो-हत्या पाप निवारण मुक्ति पूजा करने और पापमोचन कुंड में स्नान करने से गौ हत्या के पाप से मुक्ति मिलती है। यह पाप मोचन कुंड और धाम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 32 किलोमीटर की दूरी और दुर्ग जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर अहिवारा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 15 में है।गौ हत्या के पाप से मिलती है मुक्ति अहिवारा से लगे बानबरद के इस मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित है। मंदिर के समीप एक सीढ़ीदार बावड़ी है। यह बावड़ी पापमोचन कुंड के नाम से ...