कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर। गंगा बैराज स्थित श्री रामेश्वरम महादेव प्राचीन मंदिर विश्व का पहला ऐसा मंदिर है जहां भगवान शिव बजरंगबली के स्वरूप में पूजे जाते हैं। इस मंदिर में भगवान शिव की आरती और पूजन सोमवार के बजाय मंगलवार के दिन होती है। यहां बेलपत्री और धतूरा नहीं चढ़ाया जाता, बल्कि लड्डुओं का भोग लगाया जाता है। जूना अखाड़ा मीडिया प्रभारी आशुतोष कुमार अंश ने बताया कि मंदिर का प्रबंधन जूना अखाड़ा संरक्षक परम हरि गिरी जी महाराज व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महामंत्री के दिशा निर्देश से होता है। इसके जीर्णोद्धार की तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...