वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 25 -- देश में चुनावी राजनीति के साथ-साथ अब राजनीतिक दलों की ब्रांडिंग भी नए रूप में सामने आ रही है। पहले जहां चुनाव के समय पाटियों के झंडे, चुनाव चिह्न, पंफलेट, बैनर और टोपी जैसी प्रचार सामग्री ही देखने को मिलती थी। अब राजनीतिक दलों के नाम और रंगों से जुड़े रोजमर्रा के उपयोग के सामान ऑनलाइन बाजार में तेजी से बिक रहे हैं। इनमें कलम, पेन होल्डर, डायरी, की-चेन, मग और टी-शर्ट जैसे उत्पाद शामिल हैं, जिनकी मांग लगातार बढ़ रही है। दिलचस्प यह कि कांग्रेस की कलम भाजपा से महंगी बिक रही है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सामग्रियों में भाजपा और कांग्रेस दोनों के ब्रांडेड उत्पाद खासे चर्चित हैं। ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी के अनुसार, भाजपा की ब्रांडेड कलम की कीमत लगभग 154 रुपये है, जबकि कांग्रेस की कलम 176 रुपये में बिक रही है। ...