हैदराबाद, फरवरी 16 -- लोगों के नेत्रदान की बहुत सी खबरें आपने सुनी होंगी। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि पूरे गांव ने नेत्रदान की शपथ ली है। जीहां, ऐसा हुआ है तेलंगाना के एक गांव में, जिसका नाम है मुछेरला। तेलंगाना के हनुमानकोंडा जिले में 500 लोग रहते हैं। इन सभी लोगों ने मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने की शपथ ली हुई है। पिछले कुछ साल में करीब 70 गांव वाले अपनी आंखें दान भी कर चुके हैं। हाल ही में राज्यपाल ने इस गांव को 'एक्सीलेंस इन आई डोनेशन' अवॉर्ड दिया, इसके बाद यह गांव चर्चा में आया। इसी गांव के रहने वाले मंडाला रविंदर सिंचाई विभाग में डिविजनल इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि एक दशक पहले उन्होंने अपनी मां की आंखें दान करने का फैसला लिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रविंदर ने बताया कि मेरा मानना है कि मौत के बाद अंग खराब नहीं होने...