अररिया, नवम्बर 30 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी नगर परिषद के इन्दिरा नगर वार्ड चार में शनि मंदिर से पश्चिम की ओर जाने वाली सड़क में दो माह पूर्व ही नल जल योजना का कार्य किया गया था। कार्य संपन्न होने के कुछ माह बाद ही नल जल योजना की पाइप जगह-जगह पर फट जाने के कारण पाइप से निकलने वाली पानी जगह-जगह सड़कों पर इकट्ठा हो रहा है, जिससे लोगों की प्यास नहीं बुझ रही है। पानी के बहाव के कारण सड़कों पर इकट्ठा हो रहे पानी से सड़क कीचड़युक्त हो गया है जिससे सड़क पर लोगों का चलना दूभर हो गया है। लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पर रहा है। स्थानीय निवासी ने बताया कि सड़क पर पानी जमी रहने से सड़क कीचड़युक्त हो गई है ऐसे में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर परिषद द्वारा इस सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। ऐसे में सड़क बनने से ...