नवादा, जुलाई 1 -- कौआकोल, एक संवाददाता वारिस पिया के अनुयाई व महान सूफी संत परमपूज्य नंदबाबा की वार्षिकोत्सव समारोह के दूसरे दिन सोमवार को भी पाण्डेय गंगौट गांव अवस्थित मड़ही में नंदबाबा एवं महंत बाबा की समाधि की पूजनोत्सव को लेकर साधु संतों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ दिन भर उमड़ती रही। बाबा की दरबार में मन्नतें मांगने तथा मन्नतें पूरी होने पर नंदबाबा की समाधि पर माथा टेकने वालों की काफी भीड़ है। नंदबाबा की समाधि पर पूजन व अर्चना करने वाले श्रद्धालु कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार रहे हैं। सभी बारी बारी से समाधि की पूजा अर्चना करने के बाद माथा टेक दरबार से निकल रहे हैं। मन्नतें पूरी होने पर खस्सी की बलि चढ़ाने, मुंडन कराने तथा प्रसाद चढ़ाने वालों की लम्बी लम्बी कतारें लगी है। इस समारोह को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है। इस वार्षिकोत्सव ...