हिन्दुस्तान टीम, अक्टूबर 29 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के समस्तीपुर जिले की रोसड़ा एवं दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट पर बुधवार को चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखे हमले किए। एनडीए के सीएम कैंडिडेट पर उठाए जा रहे सवालों के बीच शाह ने कहा कि सीएम या पीएम की वैकेंसी नहीं है। बिहार में नीतीश कुमार हैं और दिल्ली में नरेंद्र मोदी हैं। अमित शाह ने अलीनगर में भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगाई। उन्होंने कहा, "लालू अपने बेटे (तेजस्वी यादव) को सीएम, सोनिया अपने बेटे (राहुल गांधी) को पीएम बनाना चाहती हैं। मगर सीएम या पीएम की कोई भी सीट खाली नहीं है। यहां (बिहार) नीतीश बैठे हैं और वहां(दिल्ली में) मोदी हैं।" शाह ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस न...