नई दिल्ली, फरवरी 16 -- IPL 2025 Chennai Super Kings Full Schedule- आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। सीेसके अपने पहले चार में से तीन मुकाबले घर पर ही खेलने वाली है, ऐसे में उनके पास टूर्नामेंट की शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाने का मौका होगा। पिछले सीजन सीएसके लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी, टीम नॉकआउट मुकाबलों के लिए टॉप-4 में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। यह भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के शेड्यूल का हुआ ऐलान, सिर्फ एक बार होगी रोहित-कोहली की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल- 23 मार्च, सीएसके वर्सेस एमआई, चेन्नई में 28 मार्च, सीएसके वर्सेस आरसीबी, चेन्नई में 30 मार्च, आरआर वर्सेस सीएसके, गुवाहटी में 5 अप्रैल, सीएसके वर्सेस डीसी, चेन्नई में 8 अप्रैल, पीब...