नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की जीत या फिर भारत की हार से ज्यादा चर्चा ईडन गार्डन्स की पिच की है। भारत समेत दुनियाभर के तमाम पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट पिच की आलोचना कर रहे हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर शर्मनाक हार के बाद भी पिच पर फिदा हैं। कह रहे कि पिच तो हमने जैसी डिमांड की थी, बिल्कुल वैसी ही बनी है। बस हम खेल नहीं पाए। इस बीच भारत के ओपनर रहे क्रिस श्रीकांत ने भी पिच की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ऐसी पिच पर दो अगर वह गेंदबाजी करते तो उन्हें भी विकेट मिल जाते। कोलकाता टेस्ट ढाई दिन में ही खत्म हो गया। कोई भी टीम मैच की चार पारियों में से किसी में भी 200 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाई। भारत में ...