नई दिल्ली, जुलाई 10 -- दिल्ली-एनसीआर में आए दिन भूकंप के झटके महसूस होने की खबरें सुर्खियों में रहती हैं। कभी हल्के झटके, तो कभी थोड़े तेज, लेकिन सवाल वही है आखिर क्यों बार-बार हिलती है यहां की जमीन? क्या दिल्ली भूकंप के लिए ज्यादा संवेदनशील है, या फिर कोई और वजह है? आइए इसे समझते हैं।हिमालय का से कनेक्शन दिल्ली-एनसीआर भले ही हिमालय से सैकड़ों किलोमीटर दूर हो, लेकिन भूकंप की कहानी का सबसे बड़ा किरदार वही है। हिमालय पृथ्वी की टेक्टॉनिक प्लेट्स के टकराव से बना है। भारतीय प्लेट और यूरेशियन प्लेट के बीच की यह 'खींचतान' भूकंप का प्रमुख कारण है। जब ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकराती या खिसकती हैं, तो ऊर्जा निकलती है, जो दिल्ली-एनसीआर तक पहुंचकर जमीन को हिलाती है।दिल्ली का 'जोन-4' वाला ड्रामा दिल्ली-एनसीआर को भूकंप के खतरे के हिसाब से जोन-4 में रखा ग...