नई दिल्ली, अगस्त 28 -- गुरुवार से भारत की अहम घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं में से एक दलीप ट्रॉफी का शोर शुरू हो चुका है। पहले ही दिन दो प्लेऑफ मुकाबले खेले जा रहे हैं। एक नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन का तो दूसरा सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन का। टूर्नामेंट में कई बड़े नाम दिखने जा रहे हैं जिन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। कई गुमनाम और युवा प्रतिभाएं भी अपना कौशल दिखाने के लिए बेकरार हैं। इन सबके बीच क्रिकेट फैन निराश हैं। वह बीसीसीआई पर भड़के हुए हैं। बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं करने का फैसला किया है। ये बात फैंस के गले नहीं उतर रही। दलीप ट्रॉफी देश के सबसे महत्वपूर्ण तीन घरेलू प्रतियोगिताओं में से एक है। बाकी दो हैं- रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी। दलीप ट्रॉफी के पहले और दूसरे क्वार्टर फाइनल मैचों मे...