नई दिल्ली, मई 11 -- पाकिस्तान की ओर से शनिवार को भारत के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन हमले किए गए। भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम किया लेकिन इसी दौरान जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन के टुकड़ों की चपेट में आने के बाद ड्यूटी पर तैनात एक जवान सुरेंद्र सिंह मोगा शहीद हो गया। अब उनकी बेटी वर्तिका का बयान सामने आया है जिसमें उसने बताया कि पिता से उसकी आखिरी बार बात कब हुई थी और क्या बात हुई थी। बेटी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, कल रात 9 बजे बात हुई थी। उन्होंने कहा, ड्रोन घूम रहे हैं लेकिन हमला नहीं कर रहे। मैं सेफ हूं और कुछ भी नहीं हो रहा यहां पर। उसने आगे कहा, पाकिस्तान को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए। मैं अपने पिता की तरह सैनिक बनना चाहता हूं और उनकी मौत का बदला लेना चाहता हूं। मैं उन्हें एक-एक करके खत...