संभल, मार्च 10 -- शहर के मोहल्ला ठेर निवासी बबलू शर्मा आज भी अपने पूर्वजों की परंपरा को जीवित रखे हुए हैं। उनके परिवार में तीन पीढ़ियों से रंग एकादशी के दिन टेसू के फूलों से रंग तैयार कर लोगों पर छिड़कने की परंपरा चली आ रही है। यह अनूठी परंपरा अब भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अब इस परिवार की चौथी पीढ़ी की बेटी भी परंपरा को आगे बढ़ाने के गुर सीख रही है। रंग एकादशी पर बबलू शर्मा टेसू के फूलों से प्राकृतिक रंग तैयार करते हैं। टेसू के फूलों को पहले सुखाया जाता है, फिर इन्हें पानी में भिगोकर प्राकृतिक गुलाल और रंग तैयार किया जाता है। इस रंग को घर-घर जाकर शोकाकुल परिवारों पर छिड़का जाता है, जिससे उनके दुख को दूर करने और जीवन में रंग भरने का संदेश मिले। बबलू शर्मा और उनके परिवार के लोग शोक संतप्त परिवारों के घर जाकर उनके परिजनों पर टे...