नई दिल्ली, जुलाई 8 -- बचपन में आपने परियों की कहानियां तो कई बार सुनी होंगी लेकिन ऐसी कोई कहानी हकीकत बताई जाए तो यकीन करना हर किसी के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। जी हां, देवभूमि उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक ऐसा पहाड़ है, जिसके रहस्य किसी कल्पना से कम नहीं है। यहां का 'खैट पर्वत', वो नाम है जो यहां आने वाले पर्यटकों के लिए रोमांच, आस्था और अनकही कहानियों का कॉम्बो साथ लेकर आता है। 'खैट पर्वत' से जुड़ी परियों की कहानियां, जैविक चमत्कार और अनोखे ट्रेवल नियम, पर्यटकों को बेहद रोमांचित करते हैं। दिन की चहल- पहल के बाद शाम होते ही वीरान हो जाने वाली यह जगह आज भी विज्ञान के लिए रहस्य बनी हुई है। यहां के ऊंचे पहाड़, नदियां, हरी-भरी घाटियां और झरनों के खूबसूरत नजारे पर्यटकों को अपनी तरफ बेहद आकर्षित करते हैं। जिनका आनंद लेने के लिए उन्हें यहा...