नई दिल्ली, जुलाई 24 -- बचपन से जब कभी आप मंगलवार को हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए गए होंगे तो आपने हर जगह केसरिया रंग की भगवान हनुमान की मूर्ति को लगे देखा होगा। यही वजह है कि जब कभी भगवान हनुमान का नाम लिया जाता है तो मन में केसरिया रंग की ही उनकी छवि बनने लगती है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक हनुमान मंदिर ऐसा भी है, जहां भगवान हनुमान अपने केसरिया नहीं बल्कि काले रंग में विराजते हैं। जयपुर में स्थित इस मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा इतनी रोचक है कि खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे यहां हनुमान जी के दर्शन करने पहुंच गईं।अनन्या पांडे ने किए दर्शन दरअसल, अनन्या पांडे जयपुर अपनी आने वाली फिल्म 'तू मेरी, मैं तेरा' की शूटिंग के लिए पहुंची हुई थीं। जहां उन्होंने मंगलवार को अपनी फिल्म की सफलता के लिए काले हनुमान जी मंदिर में पूजा-अर्चना और प्...