गुरुग्राम, जुलाई 12 -- क्या टेनिस प्लेयर राधिका यादव पर किसी बात की पाबंदी थी? क्या वह कोई दबाव महसूस कर रही थी? जिंदगी को बेहतर ढंग से नहीं जी पा रही थी? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो राधिका की मौत के बाद पनपने लगे हैं और इसकी वजह है वो वॉट्सऐप चैट्स जो उसने मर्डर से पहले अपने कोच से की थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, राधिका की अपने कोच से वॉट्सऐप पर बात होती रहती थी। उसी दौरान टेनिस प्लेयर ने अपने कोच से पाबंदियां और जिंदगी का लुत्फ उठाने की बात कही थी। रिपोर्ट की मानें तो राधिका विदेश जाने का भी मन बना चुकी थी।चैट में राधिका ने क्या लिखा था? इंडिया टुडे की रिपोर्ट में राधिका यादव और उसके कोच के बीच वॉट्सऐप चैट का खुलासा हुआ है। राधिका यादव ने अपने कोच के साथ चैट में बताया था कि इधर काफी पाबंदियां हैं, मैं जिंदगी एन्जॉय करना चाहती हूं। उ...