नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- सर्दियां शुरू होते ही ड्राइनेस की समस्या भी बढ़ जाती है, त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इस दौरान होठों की पर भी असर होता है, और नमी छीन जाने के कारण होठ फटने लगते हैं। ऐसे में हाइड्रेटेड लिप बाम आपकी मदद कर सकते हैं। वहीं अगर आपको टिंटेड लिप बाम मिल जाए तो लिपस्टिक लगाने की भी आवश्यकता नहीं है। ये आपके होठों को लंबे समय तक मॉइश्चराइज रखने के साथ ही उन्हें एक खूबसूरत पिगमेंट प्रदान करते हैं, जिससे आपके होठों की कोमलता और चमक दोनों बरकरार रहती है। यहां हम टॉप रेटेड टिंटेड लिप बाम के कुछ बेस्ट विकल्प लेकर आए हैं, जिन्हें घर बैठे आराम से ऑर्डर कर सकती हैं। The Plant Fix Plix के इस टिंटेड लिप बाम में विटामिन E, विटामिन C, और शिया बटर की गुणवत्ता है। ये सभी पोषक तत्वों का कॉन्बिनेशन होठों को लंबे घंटों तक मॉइश्चर एवं हा...