मुंगेर, नवम्बर 28 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के कई ग्रामीण इलाकों में अब भी या तो सड़क सुविधा का अभाव है या सड़कों की स्थिति जर्जर है, जो विकास की रफ्तार को धीमा कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कई गांव ऐसे हैं जहां सड़कें नहीं पहुंची हैं या सड़कें हैं भी तो उनकी स्थिति काफी खराब है। जिले के गंगटा मोड़ से संग्रामपुर जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है। वहीं, धरहरा प्रखंड के अंतर्गत इटवा पंचायत में स्थित वार्ड नंबर- 2 और 3 का सड़क अभी तक अधूरी है, धरहरा दक्षिण पंचायत में स्थित दास टोला तक अभी भी सड़क नहीं पहुंची है, जबकि हेमजापुर पंचायत के दलित टोला जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सदर प्रखंड अंतर्गत चड़ौन- सीताकुंड रोड भी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इस तरह के कई उदाहरण जिले में भरे पड़े हैं। इन सभी गां...