प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्रयागराज में गणेशोत्सव की आयोजन शुरू हो चुका है तो अपनी स्थापना के 25वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए श्री गणपति जी सदा सहाय फाउंडेशन करैलाबाग ने अभिनव प्रयोग किया है। करैलाबाग कालोनी में चल रहे दस दिवसीय गणेशोत्सव में जहां दस भुजाधारी भगवान गणेशजी की पंद्रह फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की गई है। वहीं भगवान के साथ उनके परिजन माता रिद्धि सिद्धि, पुत्र शुभ-लाभ और उनकी पत्नी तुष्टि पुष्टि भी विराजमान की गई हैं। साथ ही तुष्टि पुष्टि के पुत्र आमोद व प्रमोद की मूर्ति भी स्थापित की गई है। पूरे परिवार को एक साथ देखने के लिए पंडाल में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। फाउंडेशन के संस्थापक अखिलेश सहाय ने बताया कि भगवान को उनके परिजनों सहित विराजमान करने की तैयारियां छह महीने से की जा रही थी। इसके लिए परिजनों की मूर्...