नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- Yes Bank share price: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयर में सोमवार को तूफानी तेजी देखी गई। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) यस बैंक में अधिक हिस्सेदारी खरीदने के लिए तैयार है। इस खबर के बीच यस बैंक के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही और भाव 23.32 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि यस बैंक में अभी SMBC की 24.99% हिस्सेदारी है।क्या कहा SMBC के अधिकारी ने? द इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में SMBC के प्रबंध कार्यकारी अधिकारी राजीव कन्नन ने कहा कि हमने वही किया जो नियामकों ने हमें करने की अनुमति दी थी। नियामकों ने हमें 24.99% तक खरीदने की अनुमति दी, जो हमने किया है। यदि अधिक करने का कोई विकल्प है, तो हम इसके लिए आगे बढ़ने का विचार कर सकते हैं। कन्नन ने कहा- अगर ज...