नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक को लेकर दो बड़े अपडेट हैं। दरअसल, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) द्वारा यस बैंक लिमिटेड में शेयर पूंजी और मतदान अधिकारों के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक ने आर गांधी को बैंक का गैर-कार्यकारी चेयरमैन फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी है। अब गुरुवार को यस बैंक के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। बता दें कि बैंक के शेयर 20 रुपये से कम पर ट्रेड कर रहे हैं।क्या है CCI मंजूरी की डिटेल CCI ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) को बैंक में 24.99 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दी है। इससे पहले 23 अगस्त को भारतीय रिजर्व बैंक ने भी हरी झंडी दिखाई थी। बता दें कि यस बैंक ने नौ मई, 2025 को एसएमबीस...